टैरिफ वृद्धि के विरोध में युवाओं ने फूंका अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला
गोपालगंज. अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में युवाओं ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया.
गोपालगंज. अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में युवाओं ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया. अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर आयोजित इस विरोध मार्च की शुरुआत शहर से हुई और मौनिया चौक पर पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने विदेशी कंपनियों के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान करते हुए जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप मुर्दाबाद, अमेरिकन कंपनी, भारत छोड़ो, चाइनीज कंपनी भारत छोड़ो, स्वदेशी स्वीकार विदेशी बहिष्कार, विदेशी वस्तु छोड़कर बोलो वंदे मातरम जैसे नारे लगाये. युवाओं ने चेतावनी दी कि जब तक विदेशी कंपनियों का बहिष्कार नहीं किया जायेगा, तब तक वे भारतीय बाजार पर दबाव बनाती रहेंगी. पुतला दहन में स्वदेशी जागरण मंच क अलावे शैलेंद्र दुबे, विकास आर्य, अनीश कुमार, रोहित जयसवाल, अनुप दूबे, हरिओम राय, विक्की कुशवाहा, हरिओम राय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
