बैकुंठपुर में 20 लीटर स्पिरिट के साथ युवक हुआ गिरफ्तारगिरफ्तार

गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी वार्ड-07 में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद की है.

By MANISH RAJ | December 31, 2025 4:21 PM

गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी वार्ड-07 में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी वार्ड-07 के निवासी ब्रह्मदेव साह के पुत्र राजेंद्र कुमार बताया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध स्पिरिट का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर जब्ती स्थल से 20 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद की. बरामद स्पिरिट को जब्त करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अनुसार अवैध स्पिरिट के उपयोग से नकली शराब निर्माण की आशंका जतायी जा रही है. मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है