श्रीपुर में वाहन जांच के दौरान 14 लीटर विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

गोपालगंज. श्रीपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने हाथी खाल तीनमुहानी के पास से एक युवक को 14 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

By MANISH RAJ | December 24, 2025 6:37 PM

गोपालगंज. श्रीपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने हाथी खाल तीनमुहानी के पास से एक युवक को 14 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त यूपी के कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना के मठहिनिया नदवा गांव के निवासी हरकेश भगत का पुत्र कृष भगत बताया गया है. पुलिस के अनुसार नियमित वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस टीम सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें बाइक पर लदी 14 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. श्रीपुर थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है