लेबर कोड्स के खिलाफ सड़क पर उतरे मजदूर, जमकर किया प्रदर्शन

गोपालगंज. गोपालगंज स्थित विष्णु शुगर मिल्स लिमिटेड के मुख्य द्वार पर बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता इटक के मजदूर नेता और पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 27, 2025 6:20 PM

गोपालगंज. गोपालगंज स्थित विष्णु शुगर मिल्स लिमिटेड के मुख्य द्वार पर बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता इटक के मजदूर नेता और पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने की. इसमें गोपालगंज शुगर लेबर यूनियन, इंटक के कई प्रमुख पदाधिकारी और सैकड़ों मिल मजदूरों ने भाग लिया. बैठक में ताहिर हुसैन ने सरकार के द्वारा लाये नये चार लेबर कोड्स पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि इन नये लेबर कोड्स से मजदूरों को कोई फायदा नहीं होने वाला है और यह सीधे तौर पर मजदूर विरोधी हैं. वहीं लेबर कोड्स के खिलाफ मजदूरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. उधर, ताहिर हुसैन ने 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित एक बैठक का उल्लेख किया, जिसमें 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने इन लेबर कोड्स के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि फरवरी 2026 में देशभर में आंदोलन होगा और पुराने लेबर कानूनों को फिर से लागू करने की मांग की जायेगी. इसके अलावा ताहिर हुसैन ने यह भी बताया कि चीनी मिल कर्मचारियों का पे रिवीजन 2022 से लंबित था, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुई एक बैठक में इसे मंजूरी मिल गयी है. अक्तूबर 2022 से चीनी मिल कर्मचारियों के वेतन में प्रति माह 2149 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है और प्रत्येक मजदूर को 90,000 रुपये का एरियर मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के चीनी मिलों में यह पे रिवीजन और एरियर लागू करने के लिए बिहार सरकार के श्रमायुक्त के यहां बैठक बुलायी जायेगी. इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाना था, और यह एक सकारात्मक कदम है जो आगे चलकर मजदूरों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है