बरौली में भी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे कर्मी

बरौली. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड तथा अंचल के कर्मी तीन दिनों तक अपने बाजू पर काला बिल्ला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काम कर रहे हैं.

By SANJAY TIWARI | June 24, 2025 5:30 PM

बरौली. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड तथा अंचल के कर्मी तीन दिनों तक अपने बाजू पर काला बिल्ला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काम कर रहे हैं. यह सांकेतिक हड़ताल सोमवार से जारी है और बुधवार तक चलेगी. यह सांकेतिक हड़ताल राज्याध्यक्ष महेश्वर राय तथा महामंत्री मनोज कुमार सिंह तथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जारी है. अपनी-अपनी जगहों पर काम करने के बाद लंच अवधि में कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. कर्मियों का कहना है कि विभाग ने सांकेतिक हड़ताल से उनकी मांगें नहीं मानी, तो कर्मी छह जुलाई को लंच अवधि में मांगों की पूर्ति के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे तथा जिलाधिकारी को अपनी मांग पत्र समर्पित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है