तीज में महिलाओं को खूब भा रही हैं ऑर्गेंजा रफल और मेटेलिक फैब्रिक से बनीं साड़ियां

गोपालगंज. तीज-त्योहारों के नजदीक आते ही महिलाओं के बीच फैशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. खासकर साड़ियों के प्रति महिलाओं का आकर्षण तेजी से बढ़ा है.

By Sanjay Kumar Abhay | August 17, 2025 4:13 PM

गोपालगंज. तीज-त्योहारों के नजदीक आते ही महिलाओं के बीच फैशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. खासकर साड़ियों के प्रति महिलाओं का आकर्षण तेजी से बढ़ा है. बाजार में ऑर्गेंजा रफल और मेटेलिक फैब्रिक से बनीं साड़ियों की काफी मांग हो रही है. पारंपरिक होने के बावजूद मॉडर्न डिजाइन वाली यह साड़ियां इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हुई हैं. त्योहारों में स्टाइलिश दिखने की चाह में महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स से नये-नये ट्रेंड्स की साड़ियां मंगवा रही हैं. इन दिनों ऑर्गेंजा रफल और मेटेलिक साड़ियों की मांग ज्यादा है. ऑर्गेंजा रफल साड़ियां हल्की, ट्रेंडी और माॅडर्न लुक देती हैं. वहीं मेटेलिक साड़ियां अलग ही चमकीली लुक के कारण पार्टी के लिए काफी पसंद की जा रही हैं. जयपुर, दक्षिण भारत और गुजरात से इन साड़ियों को मंगवाया जा रहा है. जयपुर की प्रिंटेड और गोटा-पट्टी वर्क वाली साड़ियां महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. वहीं, दक्षिण भारत की कांजीवरम और सिल्क साड़ियों को मेटेलिक टच देकर स्टाइलिश लुक दिया जा रहा है. वहीं, गुजरात की बंदनी और पटोला साड़ियां भी काफी पसंद की जा रही हैं. इन साड़ियों में रफल या मेटेलिक बॉर्डर को जोड़कर नया फ्यूजन लुक तैयार किया गया है. ड्रेसलैंड के श्रवण कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले ट्रेंड्स का महिलाओं के खरीद व्यवहार पर गहरा असर पड़ा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स की पहनी गयीं रफल या मेटेलिक साड़ियों ने इनकी लोकप्रियता में इजाफा किया है. तीज को लेकर शहर के मौनिया चौक, चंद्रगोखुल रोड, मेन रोड, पुरानी बाजार, जादोपुर रोड, थाना रोड, जनता सिनेमा रोड में साड़ी, शृंगार की दुकानों पर काफी भीड़ दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है