ससुराल से बीमार मां से मिलने गयी महिला नहीं पहुंची मायके, प्राथमिकी

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव से अपनी बीमार मां से मिलने के लिए निकली महिला गायब हो गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 12, 2025 5:45 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव से अपनी बीमार मां से मिलने के लिए निकली महिला गायब हो गयी है. मामले को लेकर गायब सुगंधी देवी के पति मनबोध परसौनी गांव निवासी विजय सिंह ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया है कि 10 जून को दस बजे दिन में उनकी पत्नी अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदा टोला गांव के लिए निकली थी. उसी दिन शाम पांच बजे उन्होंने अपनी ससुराल में फोन किया तथा अपनी पत्नी के पहुंचने की जानकारी ली, तब पता चला कि उनकी पत्नी वहां नहीं पहुंची है. जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. थक हार कार उसने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है