दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को किया बेघर, प्राथमिकी

गोपालगंज. दो लाख रुपये दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 6, 2025 7:17 PM

गोपालगंज. दो लाख रुपये दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया. मामला मोतिहारी जिले के कोठी टोला की रहने वाली संगीता देवी का है, जिसकी शादी जादोपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी हरिचरण कुमार से हुई थी. शादी के बाद ससुरालवालों ने दो लाख रुपये की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करना शुरू किया. मात्र तीन माह बाद उसे घर से निकाल दिया गया. दो बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अंततः पीड़िता ने महिला थाने में पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है