मंगलपुर पुल के पास सड़क हादसे में महिला घायल, चल रहा इलाज
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा गांव निवासी अनिल यादव अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ किसी काम से जादोपुर गये थे. लौटते समय उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. हादसे में शोभा देवी को गंभीर चोटें आयीं, जबकि अनिल यादव को हल्की चोटें लगीं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सदर अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने शोभा देवी की हालत गंभीर बतायी और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक अचानक अनियंत्रित हो जाने से पलट गयी, जिससे ये हादसा हो गया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
