जबरन सड़क निर्माण का विरोध करने पर महिला से की मारपीट, प्राथमिकी, शिकायत दर्ज कराने के बाद छानबीन कर रही पुलिस
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र की लामीचौर पंचायत के उपमुखिया बिरझन राम पर एक महिला की निजी जमीन पर जबरन जेसीबी से सड़क निर्माण कराने और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र की लामीचौर पंचायत के उपमुखिया बिरझन राम पर एक महिला की निजी जमीन पर जबरन जेसीबी से सड़क निर्माण कराने और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता लकठहां गांव निवासी स्व. रमाशंकर गिरि की पत्नी उर्मिला देवी जो ने बताया कि बिरझन राम ने जेसीबी से उनकी निजी जमीन पर सड़क का निर्माण शुरू करवाया. अगले दिन सुबह जब वह अपने खेत की ओर गयीं, तो देखा कि कुछ मजदूर सड़क के निशान को मिटाने में लगे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया और पूछा कि उनकी निजी जमीन पर सड़क का निर्माण कैसे किया गया, तो उपमुखिया और उनके समर्थकों ने मारपीट की, जिससे वह जख्मी हो गयी. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बिरझन राम ने उन्हें दलित उत्पीड़न के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इस घटना के बाद महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
