रास्ते के विवाद में महिला पर धारदार हथियार से हमला

भोरे. थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | September 18, 2025 5:15 PM

भोरे. थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घायल महिला का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया. हरदिया गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी सुंदरी देवी का पड़ोसी दुर्गेश यादव से लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दुर्गेश यादव, उषा देवी और सीमा देवी ने मिलकर फरसा व दाब से सुंदरी देवी पर हमला कर दिया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को परिजन तत्काल रेफरल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. इलाज के दौरान सुंदरी देवी ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. बयान के आधार पर भोरे थाना पुलिस ने दुर्गेश यादव, उषा देवी और सीमा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है