gopalganj news : भोरे में 10 पुड़िया स्मैक के साथ महिला पैडलर गिरफ्तार

gopalganj news : स्मैक के कारोबार के आरोप में पहले से ही जेल में बंद है उसकी सास

By SHAILESH KUMAR | September 20, 2025 8:33 PM

भोरे. भोरे थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बनिया छापर गांव में छापेमारी की और एक महिला को 10 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. एसआइ विभा रानी को सूचना मिली थी कि गांव निवासी सत्येंद्र राम और उसकी पत्नी ज्योति देवी स्मैक बेचने का धंधा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही सत्येंद्र राम फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी ज्योति देवी को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसकी निशानदेही पर तकिये के नीचे छिपाये गये 10 पुड़िया स्मैक और 6170 रुपये नकद बरामद किये गये. पुलिस को दिये बयान में ज्योति देवी ने स्वीकार किया कि वह अपने पति के कहने पर स्मैक बेचने का काम कर रही थी. उसने यह भी बताया कि उसकी सास पहले से ही इसी आरोप में जेल में बंद है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि स्मैक की सप्लाइ कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार सत्येंद्र राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है