घरेलू विवाद में पत्नी ने की मारपीट, पति गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 7, 2025 7:04 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. पीड़ित की पहचान हरखुआ गांव के निवासी आलिम मियां के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, किसी पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी ने गुस्से में आकर आलिम मियां को लोहे के कलछुल से पीट दिया. हमले में आलिम मियां के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आयीं. इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है