चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की होगी व्यवस्था

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 28, 2025 8:27 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है. इस क्रम में डीइओ ने सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि वे अपने छात्र विकास कोष/छात्र कोष की राशि से प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक व्हीलचेयर उपलब्ध कराएं. डीइओ योगेश कुमार के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक व्हीलचेयर की अधिकतम लागत 5,000 रुपये निर्धारित की गयी है. बैकुंठपुर और कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र ,भोरे और गोपालगंज विधानसभा और हथुआ और बरौली विधानसभा क्षेत्र के लिए से अलग-अलग एजेंसी का चयन किया गया है, जिनसे संपर्क कर कार्य सम्पन्न कराया जायेगा. प्रधानाध्यापकों और सीआरसी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि सभी बूथों वाले विद्यालयों में एक सप्ताह के भीतर व्हीलचेयर उपलब्ध कराएं. प्रशासन ने इस कदम को दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया है. यह व्यवस्था मतदान के दिन उन्हें सहजता और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है