सरकार की वोट चोरी योजना को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे : राजद
गोपालगंज. केंद्र और राज्य सरकार के वोट चोरी योजना को राजद किसी भी सूरत में सफल नही होने देगा.
गोपालगंज. केंद्र और राज्य सरकार के वोट चोरी योजना को राजद किसी भी सूरत में सफल नही होने देगा. राजद का एक- एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने रविवार को गोपालगंज तथा कुचायकोट में आयोजित राजद के बीएलए-2 का प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाबद्ध तरीके से वोट चोरी कर सत्ता में लौटना चाहती है लेकिन बिहार की जनता अब महागठबंधन और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा कर चुकी है. जनता इनके किसी भी मंसूबे को सफल नही होने देगी. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है और बिहार को जॉब मैन तेजस्वी यादव के रूप में एक युवा मुख्यमंत्री भी मिलने जा रहा है. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बीएलए-2 की जिम्मेदारी और उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के सभी 2373 मतदान केंद्रों पर राजद ने अपने बीएलए-2 नियुक्त कर दिए हैं, केंद्र व राज्य सरकार की गंदी सोच के बाद इनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गयी हैं. इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुनीता कुशवाहा, राजद के उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, पिन्टू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फ़ैज़ अकरम, मोहित गुप्ता, रहमत अली, रंजीत यादव, शाहिद हुसैन राजू, रवि कुमार गुप्ता, मुकेश यादव, लक्ष्मण गुप्ता, संतोष यादव, मो सहीम, योगेश गुप्ता, बजरंग प्रसाद,राकेश कुमार यादव, रूपेश यादव, विशाल सिंह भूमिहार, मनीष सिंह, पूरण सिंह कुशवाहा, निरंजन यादव तथा आफताब रहीम मुन्ना आदि उपस्थित थे. बिहार ने मन बनाया, एनडीए को करेगी बेदखल : विधायक सिधवलिया. बैकुंठपुर विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के सभी बीएलओ 2 का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को एक मैरेज हॉल में किया गया. प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव ने बीएलओ 2 को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा राज्य की नीतीश सरकार पूरी ताकत से वोट चोरी कर पुनः सत्ता में आना चाहती है. लेकिन बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि एनडीए को सत्ता से बाहर करना है. बिहार की जनता अब युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास कर चुकी है और आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है. उन्होंने बीएलओ 2 को कहा कि अब आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. बीएलओ 2 को आवाहन करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो इसका पुरजोर विरोध करते हुए उसके नाम को शामिल करवाने की प्रक्रिया करें, ताकि ये वोट चोर सरकार अपने मंसूबों पूरी नहीं कर पाए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिधवलिया राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडे ने किया. कार्यक्रम में विजय सिंह, फरमान अली, सुरेश यादव, प्रभु राम, शत्रुघ्न यादव, मोतीलाल पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
