इंस्टाग्राम पर हथियार लहराना पड़ा भारी, भोरे पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

भोरे. सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स के चक्कर में हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया.

By Sanjay Kumar Abhay | October 25, 2025 7:13 PM

भोरे. सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स के चक्कर में हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया. भोरे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर देसी पिस्टल के साथ रील अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हथियार उपलब्ध कराने वाले दूसरे युवक को भी पुलिस ने दबोच लिया. कोरेया गांव निवासी समीर सिद्दीकी ने दीपावली के दिन सरकारी स्कूल के पास देसी पिस्टल लहराते हुए एक रील बनायी थी. उसने वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराते नजर आ रहा था. रील वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की. समीर सिद्दीकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, तो उसने खुलासा किया कि हथियार उसे गांव के ही सुमित यादव ने दिया था. इसके बाद पुलिस ने सुमित यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. सुमित यादव की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के छज्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की. दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है