संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें चौकीदार, तुरंत दें सूचना

फुलवरिया. फुलवरिया थाना परिसर में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया. परेड का नेतृत्व दारोगा सीपी सिंह ने किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 18, 2025 3:48 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाना परिसर में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया. परेड का नेतृत्व दारोगा सीपी सिंह ने किया. इसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार व दफादार शामिल हुए. दारोगा ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार ही पुलिस की आंख और कान होते हैं. इसलिए उन्हें सजग रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और तत्काल सूचना थाने को देनी चाहिए. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने परेड में मौजूद सभी चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया कि वे रात में गश्ती को प्राथमिकता दें और बैंक व अन्य संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि चौकीदारों की सक्रियता ही अपराध नियंत्रण का सबसे बड़ा हथियार है. परेड में कृष्णानंद यादव, बैरिस्टर यादव, चंदन कुमार यादव, विंध्याचल कुमार, बुलेट कुमार, शंभू यादव, मालती देवी सहित अन्य चौकीदार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है