जिले के पांच बूथों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के मुद्दे पर घंटों वोट का रहा बहिष्कार

गोपालगंज. जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के दो बूथों पर रोड नहीं होने से नाराज वोटरों ने वोटों का बहिष्कार कर दिया.

By Sanjay Kumar Abhay | November 6, 2025 3:43 PM

गोपालगंज. जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के दो बूथों पर रोड नहीं होने से नाराज वोटरों ने वोटों का बहिष्कार कर दिया. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम पवन कुमार सिन्हा की पहल पर सिधवलिया थानाक्षेत्र के बूथ संख्या 122 जोगियार मिडिल स्कूल में सीओ प्रीतिलता ने ग्रामीणों को समझा कर वोटरों को राजी कराया और दिन के 10 बजे से मतदान शुरू हुआ. उसी प्रकार हथुआ के चैनपुर बूथ नंबर 237, 238, 239 व 240 पर भी रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारों के साथ ही ग्रामीण अड़ गये. बाद में अधिकारियों के मान-मनौअल के बाद उनको बताया गया कि सड़क का टेंडर हो गया है. इसके बाद गांव के लोग निकले और मतदान शुरू हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है