थावे के 103 मतदान केंद्रों पर इवीएम से वोट देने के तरीके सीखेंगे मतदाता

थावे. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से इवीएम प्रदर्शन वाहन को बीडीओ अजय प्रकाश राय और सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 6, 2025 5:43 PM

थावे. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से इवीएम प्रदर्शन वाहन को बीडीओ अजय प्रकाश राय और सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन 6 से 13 सितंबर तक थावे प्रखंड के सभी 103 मतदान केंद्रों पर जायेगा. इस दौरान मतदाताओं को इवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी और मॉक पोल कराया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड में मतदान केंद्र संख्या 295 से 397 तक निर्धारित किये गये हैं. मौके पर प्रभारी बीइओ सम्राट शिवमणि, मास्टर ट्रेनर सह बीएलओ मोहम्मद अलीशेर, प्रमेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है