मांझा में स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को किया गया जागरूक, इवीएम और वीवीपैट मशीन से मतदान की दी गयी जानकारी

मांझा. स्वीप गतिविधि के तहत प्रखंड की छवही तकी पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 19, 2025 6:30 PM

मांझा. स्वीप गतिविधि के तहत प्रखंड की छवही तकी पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के मतदान भवनों, निर्वाचक क्लबों, चौराहों, हाट-बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर मोबाइल वैन पहुंचा. इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व और अपने अधिकार का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों ने इवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी. मौके पर सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ, बीएलओ सहयोगी कर्मी और तकनीकी सहायक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है