पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक घायल

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 22, 2025 5:32 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से महिला एवं पुरुष सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज विजयीपुर सीएचसी में कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को घर भेज दिया गया. इस मामले में एक पक्ष की ओर से विमला देवी ने विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने गांव के प्रभु यादव, राम इकबाल यादव, शशिकेश यादव, आदित्य यादव समेत चार अज्ञात लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. विमला देवी ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठकर आग ताप रही थीं, तभी प्रभु यादव वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर वह घर के अंदर चली गयीं. कुछ देर बाद प्रभु यादव अपने साथ अन्य लोगों को लेकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आयी जेठानी मुनी देवी तथा उनके पति हृदया यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से प्रभु यादव ने भी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि वह अपने दरवाजे पर आग ताप रहे थे, इसी दौरान राम हृदय यादव, अनुज यादव, विमला देवी, नेहा कुमारी, निक्की कुमारी, मुनी देवी और राम गोविंद यादव उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे. रुपये देने से इनकार करने पर रॉड, लाठी-डंडे और फरसा से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. बीच-बचाव करने आये उनके पिता बाबूलाल यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. विजयीपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है