इंद्ररवा बैरम में घटिया पीसीसी रोड निर्माण पर ग्रामीणों ने रोका काम

थावे. प्रखंड की इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत स्थित इंद्ररवा बैरम गांव में बन रही पीसीसी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 27, 2025 6:50 PM

थावे. प्रखंड की इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत स्थित इंद्ररवा बैरम गांव में बन रही पीसीसी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठाये हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया और उजली गिट्टी के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए काम को बीच में ही रोक दिया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में डीडीसी को एक आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि वर्तमान मुखिया द्वारा सरकारी मानक के विरुद्ध घटिया सामग्री से पीसीसी सड़क बनायी जा रही है, जबकि मानक के अनुसार काली गिट्टी का उपयोग आवश्यक है. ग्रामीण इमामुल हक, साबिर आलम, दानिश अकरम, मो. साहिल, महम्मद आजाद, खुर्शीद आलम, साजेब आलम, ताहिर अख्तर और मुख्तार आलम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों ने बीडीओ और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को भी इसकी प्रतिलिपि सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है