Gopalganj News : लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

थावे प्रखंड की रामचंद्रपुर पंचायत के गवंदरी वार्ड एक में नहर निर्माण के दौरान लापरवाही सामने आयी है. शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 9, 2025 7:30 PM

गोपालगंज.

थावे प्रखंड की रामचंद्रपुर पंचायत के गवंदरी वार्ड एक में नहर निर्माण के दौरान लापरवाही सामने आयी है. शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि ठेकेदार ने नहर निर्माण के दौरान पहले से बनी पुलिया को तोड़ दिया और मिट्टी भरकर साइफन लगा दिया. बरसात के बाद यह रास्ता कीचड़ और दलदल में बदल गया है, जिससे आवागमन ठप होने की स्थिति है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के पास सरकारी विद्यालय है, जहां रोजाना बच्चों को पढ़ने जाना पड़ता है. अब उन्हें कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बाइक से आने-जाने वाले राहगीरों के वाहन भी दलदल में फंस जाते हैं. लगभग 2000 की आबादी इस रास्ते पर निर्भर है और इसी से जिला मुख्यालय जाना होता है. कीचड़ और पानी के कारण लोग अक्सर फिसलकर घायल भी हो रहे हैं. ग्रामीण नेपाली शाह ने कहा कि हम रोज इसी दलदल से गुजरने को मजबूर हैं. पंचायत के मुखिया उपेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की है और जल्द समस्या का समाधान होगा. जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने इसे गंडक विभाग की लापरवाही बताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है