Gopalganj News : सासामुसा में मतदान केंद्र की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

कुचायकोट प्रखंड के नौगांवा गांव में मतदान केंद्र की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सलेहपुर–काला मटिहनिया मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 9, 2025 9:10 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के नौगांवा गांव में मतदान केंद्र की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सलेहपुर–काला मटिहनिया मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया, तो वे आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया का चुनाव गांव के बगल स्थित विद्यालय में कराया जाता है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उन्हें चार से पांच किलोमीटर दूर पटेलनगर पंचायत भवन जाकर मतदान करना पड़ता है. इससे विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को भारी परेशानी होती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि गांव के समीप स्थित विद्यालय को स्थायी मतदान केंद्र घोषित किया जाये. इस प्रदर्शन में गया कुशवाहा, रामाशीष बैठा, मोहनलाल सिंह, अदालत राय, ध्रुप सिंह, शिवजी सिंह, अवधेश सिंह, चंद्रमोहन राय, दीपक सिंह, शक्ति सिंह, विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन चेतावनी गंभीर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है