जरूरी. तिवारी मटिहनियां में दाहा नहर पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड की तिवारी मटिहनियां पंचायत के वार्ड संख्या चार, मलाह टोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने दाहा नहर पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड की तिवारी मटिहनियां पंचायत के वार्ड संख्या चार, मलाह टोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने दाहा नहर पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि नहर पर पक्का पुल नहीं होने से उनका मुख्य संपर्क पथ से जुड़ाव नहीं है, जिससे आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से नहर पर बांस का चचरा बनाकर आवागमन का अस्थायी इंतजाम किया है, लेकिन यह असुरक्षित है और आये दिन इस पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उनका कहना है कि कई बार स्थानीय विधायक से पुल निर्माण की मांग की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पुल का निर्माण नहीं किया गया, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. प्रदर्शन में चंदन कुमार, महंगी कुंवर, गिरिजा देवी, श्रीमती देवी, उर्मिला देवी, सुनैना देवी, गुमानी साहनी, छठीराज साहनी, वीरझन साहनी, घुघली साहनी, चंचल कुमार, चंदन तिवारी, दूधनाथ सहनी, मंशी सहनी समेत कई लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की ताकि आवागमन सुगम हो सके और उन्हें मुख्य सड़क से जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
