राजस्व महाअभियान शिविर में दस्तावेज में सुधार के लिए ग्रामीणों ने किया आवेदन

मांझा. प्रखंड के सफापुर पंचायत भवन परिसर में राजस्व महाअभियान के तहत सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 26, 2025 5:13 PM

मांझा. प्रखंड के सफापुर पंचायत भवन परिसर में राजस्व महाअभियान के तहत सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया मंटू सिंह व अन्य कर्मियों की मौजूदगी में पंचायत के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों ने वंशावली, मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन जमा किये. साथ ही दाखिल-खारिज, नामांतरण, परिमार्जन, बंटवारा और जमाबंदी सुधार जैसे मामलों से जुड़े आवेदन भी स्वीकार किये गये. ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए शिविर में अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. एक ओर फाॅर्म वितरण केंद्र था, तो दूसरी ओर जमाबंदी और नामांतरण से संबंधित समस्याओं के लिए अलग काउंटर लगाये गये. आवेदन जमा करने के बाद लोगों के मोबाइल पर ओटीपी संदेश आने से उनमें संतोष की भावना दिखी. ग्रामीणों का कहना था कि इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि उनका आवेदन स्वीकार हो गया है और निष्पादन की उम्मीद है. शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में अलग-अलग पंचायत स्तर पर ऐसे शिविर आयोजित होंगे, जिनमें जमीन संबंधी सभी समस्याओं के लिए आवेदन जमा किये जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है