profilePicture

विस चुनाव को लेकर फुलवरिया थाने में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन शुरू

फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से फुलवरिया थाना परिसर में सोमवार को लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कार्य शुरू किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 16, 2025 6:08 PM
an image

फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से फुलवरिया थाना परिसर में सोमवार को लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कार्य शुरू किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्रधारकों के हथियारों का सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अशांति या भय का माहौल न बने. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले दिन कुल 30 लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया. उन्होंने कहा कि जिन शस्त्रधारकों के लाइसेंस या शस्त्र में कोई त्रुटि पायी जाती है, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. थाना द्वारा सभी शस्त्रधारकों को समय पर थाने में शस्त्र सत्यापन के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version