दियारे के चेकपोस्टों पर की गयी वाहनों की जांच, वसूला गया जुर्माना

सासामुसा. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीमावर्ती एवं दियारा क्षेत्र के भसई, सलेहपुर, जमुनियां, हितपट्टी चेकपोस्टों पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 12, 2025 6:05 PM

सासामुसा. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीमावर्ती एवं दियारा क्षेत्र के भसई, सलेहपुर, जमुनियां, हितपट्टी चेकपोस्टों पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले हर व्यक्ति एवं दोपहिया व चरपहिया 25 वाहनों की डिक्की, कागजात, हेलमेट, इंश्योरेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस की गहन जांच की गयी. जांच के दौरान दो वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ सघन तलाशी अभियान जारी है और सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है