फुलवरिया में चुनाव शांति और निष्पक्षता के साथ कराने के लिए वाहन जांच तेज

फुलवरिया. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 26, 2025 4:50 PM

फुलवरिया. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसी क्रम में फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में सीओ के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अवैध धन, शराब, हथियार या अन्य वस्तुओं के परिवहन पर रोक लगाना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था. सीओ के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम में श्रीपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल शामिल था. टीम ने फुलवरिया बाजार, भवानी छापर मोड़, सवनही, मिश्र बतरहा और जनता बाजार सहित कई स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की. जांच के दौरान दोपहिया, चरपहिया और मालवाहक वाहनों की तलाशी ली गयी. जिन चालकों के पास वैध कागजात नहीं थे, उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गयी. बिना अनुमति बड़ी राशि या संदिग्ध वस्तुएं ले जा रहे लोगों से भी पूछताछ की गयी. सीओ ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें. निष्पक्ष चुनाव सबकी जिम्मेदारी है और जनता के सहयोग से इसे सफल बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है