वैश्य युवा वाहिनी ने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की

गोपालगंज. वैश्य युवा वाहिनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक अवधेश दीक्षित से मुलाकात की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 23, 2025 5:57 PM

गोपालगंज. वैश्य युवा वाहिनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक अवधेश दीक्षित से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की और पूर्व नगर पार्षद अनिल गिरि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ में जिले के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की स्थापना करने का आग्रह किया. प्रतिनिधियों ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाकर ही व्यवसाय के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सकता है. मौके पर विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रत्युष कुमार प्रवीण, रवि कुमार और शुभम कुमार गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है