थावे बाजार से अज्ञात चोरों ने की बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

थावे. थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी अर्जुन राम की बाइक थावे बाजार से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 22, 2025 5:55 PM

थावे. थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी अर्जुन राम की बाइक थावे बाजार से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस मामले में पीड़ित ने थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अर्जुन राम ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वे सब्जी खरीदने के लिए बाइक से थावे बाजार गया था. उन्होंने अपनी बाइक सेंट्रल बैंक के पास खड़ी की और सब्जी खरीदने चले गये. लेकिन जब वापस लौटे, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब वाहन का पता नहीं चला, तो उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी करायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बहुत जल्द चोरी की बाइक बरामद कर आरोपितों को पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है