उचकागांव में महावीरी अखाड़े में दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन में बुधवार की शाम अखाड़े में हुए आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन में बुधवार की शाम अखाड़े में हुए आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान चाकू से हमला कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायलों की पहचान वृंदावन के काशी मांझी के पुत्र अवधेश मांझी व मुसाफिर मांझी के पुत्र बादशाह कुमार साह के रूप में हुई है. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये. स्थानीय सूत्रों के अनुसार अखाड़े में अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
