gopalganj news : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले बैकुंठपुर के दो शिक्षक होंगे सेवामुक्त, वेतन पर रोक
gopalganj news : फर्जीवाड़े को लेकर दोनों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज
gopalganj news : गोपालगंज. जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी स्कूल में नौकरी करने का बड़ा मामला सामने आया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की जांच में दो नियोजित शिक्षकों के बीइटीइटी अंकपत्र फर्जी पाये गये हैं. इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना-सह-नोडल पदाधिकारी निगरानी कोषांग साहेब आलम द्वारा दोनों शिक्षकों को तत्काल सेवा से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है. नव प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर ओराडीह की शिक्षिका टीना मुन्नी खातून और नव प्राथमिक विद्यालय परसौनी मलाही टोला के शिक्षक सुबोध कुमार मांझी के कागजात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से सत्यापन के बाद अमान्य घोषित किया गया. इसके आधार पर संबंधित दोनों शिक्षकों के विरुद्ध बैकुंठपुर थाने और महम्मदपुर थाने में अलग-अलग कांड दर्ज कराया गया है. आदेश के आलोक में संबंधित पंचायत सचिवों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक पक्ष के भीतर दोनों शिक्षकों को विधिवत रूप से सेवामुक्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें. वहीं, दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपस्थिति पंजी में नाम दर्ज करने पर अविलंब रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है. विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि वेतन भुगतान या अन्य वित्तीय गड़बड़ी सामने आती है, तो इसकी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारियों की होगी. इस कार्रवाई के बाद फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों में खलबली मच गयी है. अन्य शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की भी गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
