अलग-अलग घटनाओं में चोरी की दो बाइकें बरामद, एक बाइक से 19 लीटर विदेशी शराब भी की गयी जब्त

बरौली. मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ दारू के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By SANJAY TIWARI | August 26, 2025 6:28 PM

बरौली. मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ दारू के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये धंधेबाज के पास से 19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोई धंधेबाज दारू लेकर शहर में बेचने के लिएप्रवेश कर चुका है. पुलिस ने सूचना के सत्यापन के बाद दुर्गा मंदिर के पास वाहन जांच शुरू की. इस वाहन जांच में धंधेबाज भी फंस गया. पुलिस ने वाहन की जांच की तो वह चोरी की निकली, इसके अलावा बाइक पर रखे बोरे में अंग्रेजी शराब की बोतलें भी मिली. पुलिस ने बाइक चालक अजीत उर्फ रवि सिंह, पिता सुशील उर्फ ददन सिंह, ग्राम सरेया वार्ड 24, थाना नगर, जिला गोपालगंज निवासी को बाइक और दारू के साथ थाना ले गयी, जहां शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर माधोपुर थाना क्षेत्र के नौतन बाजार पर वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा गया है, पकड़ा गया युवक जिला सीवान के जामो थाना, गांव जामो बाजार के प्रेमचंद प्रसाद का बेटा राहुल सोनी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर राहुल सोनी को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है