शराब तस्करी के दौरान यूपी के दो लोग गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 25, 2025 5:21 PM

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेंगा चेकपोस्ट के समीप छापेमारी कर यूपी के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के समपार थाना क्षेत्र के बहोराहा गांव निवासी मुन्नी लाल यादव के पुत्र शैलेश यादव और वीरेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. दोनों तस्कर शराब लेकर स्कूटी से आ रहे थे. टीम ने मौके से स्कूटी को भी जब्त कर लिया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है. इसी क्रम में जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को विशेष अभियान के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है