कुचायकोट और मांझा में दो अलग-अलग जगहों पर जहर खाने से दो लोग अचेत, एक की हालत नाजुक

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में घरेलु विवाद में एक युवक जहर खाने से अचेत हो गया. उसे बाद में परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By GOVIND KUMAR | December 17, 2025 6:04 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में घरेलु विवाद में एक युवक जहर खाने से अचेत हो गया. उसे बाद में परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अचेत युवक करमैनी गांव के निवासी राज किशोर मांझी के पुत्र विपिन कुमार बताये गये हैं. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. युवक द्वारा जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना मांझा थाना क्षेत्र के दुलदलिया गांव की है. यहां मुन्ना राम की पत्नी सोनी देवी से किसी बात को लेकर नाराज होकर कीटनाशक दवा खा ली. परिजनों ने समय रहते उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों ही मामलों की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दे दी गयी है और आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है