नाला का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुदामाचक गांव में नाले का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 28, 2025 6:49 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुदामाचक गांव में नाले का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गये. एक पक्ष की ओर से शाकिर मियां ने अपनी भाभी शबाना खातून, सबु मियां, ताहिर मियां और करीब आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी ओर शबाना खातून ने नेहाल मियां, गुड्डी खातून, साजिद मियां समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है