विजयीपुर के सुखल छापर गांव में कंबाइन से फसल काटने के विवाद में दो पक्ष भिड़े
स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलाल छापर गांव के समीप कम्बाइन से गेहूं की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलाल छापर गांव के समीप कंबाइन से गेहूं की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रंगदारी पूर्वक कंबाइन चलाने पर एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक तरफ से सुआरहा गांव के राजेश कुमार प्रसाद ने अपने ही गांव के दीपक कुमार सिंह, शिवम सिंह तथा नीरज सिंह पर प्राथमिकी कराते हुए कहा है कि उनका कंबाइन सुखलाल छापर गांव के समीप चल रहा था कि उक्त सभी लोग लाठी डंडे एवं पिस्टल लहराते हुए आये तथा मुझे मारने लगे तथा रंगदारी में 50 हजार रुपये देने के बाद कंबाइन चलाने की धमकी देने लगे. मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरी तरफ से दीपक सिंह ने राजेश बैठा, मुरेश बैठा, संदीप बैठा, विक्रम चौहान सहित चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करा आरोप लगाया है कि ये लोग आये और आते ही खेत में चल रही भूसा मशीन को लाठी-डंडे से पीटकर तोड़फोड़ दिया. साथ ही उसका चक्का भी पंक्चर कर दिया तथा मेरे भाई के पैकेट से 50 हजार रुपये छीन लिये. उसके बाद भाई एवं ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
