जादोपुर में दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित चार लाेग हुए घायल, एक की हालत नाजुक
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर वार्ड संख्या 14 में रविवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद मारपीट में बदल गयी.
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर वार्ड संख्या 14 में रविवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद मारपीट में बदल गयी. जानकारी के अनुसार अमरजीत बांसफोर और उनके परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे पक्ष के साथ जबरन गाली-गलौज की, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी व डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में राजू बांसफोर , अजय बांसफोर, निशा कुमारी और बेबे देवी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि महिलाओं को भी चोटें आयीं. घायलों में राजू बांसफोर के सिर पर चोट लगने से हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जादोपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
