विजयीपुर में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, दोनों ओर से प्राथमिकियां की गयीं दर्ज

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 8, 2025 6:51 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गये. इसके बाद दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष से शैलेश सिंह ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के विश्वकर्मा सिंह, विश्वनाथ सिंह, चंद्रभान सिंह, सूर्यभान सिंह सहित सात लोग रास्ते पर दीवार खड़ी कर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गये. वहीं दूसरी ओर से मनोज कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह अपने घर की दीवार की तराई कर रहे थे. इसी दौरान चंद्रभान सिंह अपनी ही जमीन पर दीवार बना रहे थे, तभी शैलेश सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, नर्सिंग सिंह सहित चार लोग अन्य लोगों के साथ पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे. मनोज के अनुसार, बीच-बचाव करने पर उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया और उनके पॉकेट से रुपये छीन लिये गये. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है