दो शराब तस्कर 225 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार, कार भी जब्त
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक शराब तस्कर को 216 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक शराब तस्कर को 216 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई कुर्म टोला जलालपुर गांव के पास की गयी, जहां एक संदिग्ध कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पकड़े गये तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी उमेश भारती के रूप में की गयी है. वहीं एक दूसरी करवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के चौराहा गांव के निवास रामदेव राम का पुत्र दीपक कुमार को नौ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के साथ गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
