मीरअलीपुर में मारपीट में दो घायल, सात पर प्राथमिकी

थावे. मीरअलीपुर में मारपीट कर गले की चेन और पॉकेट से पर्स निकाल लिया गया. इसको लेकर थाने में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By GURUDUTT NATH | May 29, 2025 4:53 PM

थावे. मीरअलीपुर में मारपीट कर गले की चेन और पॉकेट से पर्स निकाल लिया गया. इसको लेकर थाने में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के शेख शहजाद ने फर्द बयान में आरोप लगाया है कि पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही गोल्डेन सहित अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. बचाने आये उनके पुत्र सेराज को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और उसके गले की सोने की चेन तथा पॉकेट से पर्स निकाल लिया गया. इसको लेकर मीरअलीपुर गांव के शेख शहजाद के बयान पर थाना में गांव के ही गोल्डेन, कमरान आलम, लक्की, गजला परवीन, गुड़िया खातून, लाडली खातून और मुस्तरी खातून के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है