पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल

विजयीपुर. थाना क्षेत्र के नवतन गांव में 24 दिसंबर की रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By SHARWAN KUMAR | December 26, 2025 7:16 PM

विजयीपुर. थाना क्षेत्र के नवतन गांव में 24 दिसंबर की रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज कराया गया. एक पक्ष से घायल संध्या देवी ने बताया कि वह खाना खाने के बाद रात में टहलने के लिए सड़क पर गयी थी. इसी दौरान वहां पहले से खड़े देवनारायण गोंड, गोलू गोंड और रतन गोंड ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की और मंगलसूत्र छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष की दुलारी देवी ने आरोप लगाया कि वह खाना खाने के बाद अपने घर के सामने टहल रही थी. तभी संध्या देवी, अच्छेलाल गोड, संतोष गोंड सहित पांच लोग घर में घुस आये और उसके पति व बेटी के साथ मारपीट की. विजयीपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है