सिधवलिया में एनएच पर शराब की खेप ले जा रहे दो बाइक सवार तस्कर धराये

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव से 25.92 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 23, 2025 5:10 PM

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव से 25.92 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा के राणा कुमार तिवारी तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा के रूपम कुमार हैं. बताया गया कि प्रभारी थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी तथा पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार पासवान शराब माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से एनएच 27 पर गहन वाहन जांच कर रहे थे कि बाइक सवार दोनों युवक पुलिस को देख तेजी से भागने लगे. थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने पीछा कर दोनों युवकों को रोक कर तलाशी ली, तो 25.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर शराब व बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है