थावे में ट्रक चालक पर चाकू से हमले के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, चंपारण के चालक के साथ थावे में दिया गया था वारदात को अंजाम
थावे. थावे गोलंबर चौक पर ट्रकचालक से चाकूबाजी की घटना के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
थावे. थावे गोलंबर चौक पर ट्रकचालक से चाकूबाजी की घटना के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शिवस्थान गांव निवासी रोहित कुमार और मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी व वर्तमान में थावे दुर्गा मंदिर में रह रहे राहुल कुमार उर्फ शिबू के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के डेरवा मठिया गांव निवासी ट्रक चालक अफजल आलम पर तीन अज्ञात युवकों ने थावे गोलंबर चौक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस घटना को लेकर ट्रक चालक के भाई मोहम्मद समीर ने थावे थाने में तीन नामजद युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी शुरू की और सोमवार की देर शाम दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
