श्रीपुर में शराब के नशे में हंगामा करते दो आरोपित गिरफ्तार
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव में दो लोग नशे की हालत में गाली- गलौज कर माहौल खराब कर रहे हैं. सूचना मिलते ही श्रीपुर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लाढपुर गांव निवासी संजय राम और अजय राम के रूप में हुई है. थाना लाकर दोनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
