gopalganj news : ””तुलसी दास के राम, ब्राह्मण के स्वाभिमान, सनातन की पहचान”” महापंचायत आज
gopalganj news : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद होंगे मुख्य अतिथि
गोपालगंज. शहर के आशीर्वाद मैरिज हाउस में भगवान परशुराम जयंती आयोजन समिति गोपालगंज के तत्वावधान में तुलसी दास के राम, सनातन की पहचान, ब्राह्मण स्वाभिमान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है. जिले भर से बड़ी संख्या में समाज के लोग इस महापंचायत में जुटेंगे. परशुराम जयंती आयोजन समिति के सदस्य रवि प्रकाशमणि त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा, बरहज देवरिया से विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा, महामंडलेश्वर अरेराज धाम के महंत रविशंकर गिरी जी महाराज, भड़कुइया मठ के महंत रितेश दास जी महाराज, जमुनाहा के महंत हरि नारायण दास जी महाराज, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग इस महापंचायत में आयेंगे. उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में किया, जो सनातन की सबसे बड़ी पहचान है. यह समाज में सामाजिक समरसता एवं सर्व समाज को साथ लेकर चलने का अनूठा प्रमाण है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देने का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
