Gopalganj News : थावे प्रखंड में त्रिसीमांकन और बाउंड्री सत्यापन कार्य शुरू

थावे प्रखंड में भूमि सुधार और बंदोबस्त कार्यों को पारदर्शी व व्यवस्थित बनाने के लिए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर त्रिसीमांकन और बाउंड्री सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 9, 2025 7:20 PM

थावे. प्रखंड में भूमि सुधार और बंदोबस्त कार्यों को पारदर्शी व व्यवस्थित बनाने के लिए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर त्रिसीमांकन और बाउंड्री सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि राजस्व गांव बगहा सैदा, सुकुलवा खुर्द और सुघर टोला में सीमांकन सर्वे पूरा कर लिया गया है, जबकि रिखईटोला में कार्य प्रारंभ हुआ है. अरहास एजेंसी के तहत आइटीएस मशीन से विशेष भू-सर्वेक्षण कर पैमाइश की जा रही है. नया नक्शा और खसरा-खतियान तैयार होने के बाद भूमि विवादों में कमी आएगी. सर्वेक्षण के दौरान धामू कुमार सोनी, महमद तरवेज आलम, आकांक्षा सिंह सहित कानूनगो उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है