gopalganj news. पेड़ पुत्र के समान, हर व्यक्ति लगाये कम से कम एक पौधा : प्रधानाचार्या
हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों ने लगाया पौधा
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिवन सागर में शुक्रवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, जल-जीवन-हरियाली योजना और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या कुमारी मांडवी मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आम, पीपल, बरगद, सुगंधित फूलदार तथा छायादार पौधे लगाये और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. प्रधानाचार्या ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि पेड़ पुत्र के समान होते हैं, जो हमें ऑक्सीजन और जीवन दोनों प्रदान करते हैं. उन्होंने लोगों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. कार्यक्रम में शिक्षक आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुकुल शर्मा, ललित नारायण, रामप्रवेश कुमार, सुभाष बैठा, अभिरंजन त्रिपाठी, आदित्य चतुर्वेदी, अनुराग आनंद, अफरोज आलम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
