मॉडल सदर अस्पताल में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली रही गुल, मोबाइल की रोशनी में चला इलाज
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में बुधवार को 2;45 से लेकर 5;10 बजे तक करीब दो घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रहने से मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में बुधवार को 2;45 से लेकर 5;10 बजे तक करीब दो घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रहने से मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नये भवन में चल रहे अधूरे विद्युत कार्य और ट्रांसफॉर्मर की समस्या के कारण पूरे परिसर की बिजली अचानक ठप हो गयी. स्थिति इतनी खराब हो गयी कि डॉक्टरों और नर्सों को मरीजों का इलाज मोबाइल की रोशनी में करना पड़ा. इमरजेंसी, ओपीडी, महिला वार्ड समेत कई विभागों में अंधेरा छाया रहा, जिससे मरीजों में भय और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे ग्रामीण मरीजों ने बताया कि अचानक अंधेरा होने से डॉक्टरों को भी काफी दिक्कतें हुईं. इंजेक्शन लगाने से लेकर प्राथमिक उपचार देने तक के काम मोबाइल की टॉर्च के सहारे किये गये. बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान दिखीं. कई मरीजों के परिजनों ने इस स्थिति को अत्यंत लापरवाही बताते हुए नाराजगी भी जाहिर की. इस बीच अस्पताल के प्रबंधक जान मोहम्मद ने बिजली संकट की वजह स्पष्ट करते हुए बताया कि शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गयी, जिसके कारण अस्पताल की सप्लाइ बाधित हो गयी. उन्होंने कहा कि नये भवन में अभी जेनरेटर का पैनल जोड़ने और अन्य विद्युत लाइन को व्यवस्थित करने का काम चल रहा है, जिसके कारण वैकल्पिक बिजली व्यवस्था तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी. प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि तकनीकी टीम द्वारा ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर दी गयी है और नये भवन में जेनरेटर कनेक्शन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जायेंगी, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
